
Indian Army SSC Officer 2021
Indian Army SSC Officer RVC 2021 Recruitment: भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके (Indian Army Recruitment 2021) लिए भारतीय सेना ने एसएससी अधिकारी आरवीसी 2021 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Army Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
आवेदन प्रक्रिया शुरू :—
आवेदक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। भारतीय सेना 2021 एसएससी आरवीसी अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑफलाइन आवेदन खोलने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2021 तय की गई है। निर्धारित की गई तारीख या इससे पहले आवेदन करने वालों के ही स्वीकार किए जाएगे।
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:—
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/Images/pdf/Advertisement_SSC_RVC_2021.PDF
महत्वपूर्ण तिथियां:—
— ऑफलाइन आवेदन खोलने की तिथि : 25 सितंबर, 2021
— ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 18 नवंबर, 2021
भारतीय सेना 2021 एसएससी आरवीसी अधिकारी आयु सीमा:—
भारतीय सेना एसएससी आरवीसी अधिकारी 2021 भर्ती के तहत विभिन्न रिक्तियों की आयु सीमा नीचे दी गई है। एसएससी आरवीसी अधिकारी आयु सीमा 18 नवंबर 2021 तक इस प्रकार होनी चाहिए।
— न्यूनतम : 21 साल
— ज्यादा से ज्यादा : 32 वर्ष
भारतीय सेना 2021 एसएससी आरवीसी अधिकारी शैक्षिक योग्यता :—
किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से बीवीएससी / बीवीएससी और एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्री (यानी उम्मीदवार के पास भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 की पहली या दूसरी अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए)।
नोट: आवेदन जमा करने के समय उम्मीदवार को इंटर्नशिप के साथ अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास अर्हक परीक्षा के सभी वर्षों/अंश/सेमेस्टर (अंतिम/भाग/सेमेस्टर सहित) की मार्कशीट और इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं है, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।)
Published on:
01 Oct 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
