
Join indian Army, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत 27 फील्ड ऐम्यूनिशन डिपो, सी / ओ 56 एपीओ ने ट्रेड्स मेन सहित अन्य 291 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 13 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत 27 फील्ड ऐम्यूनिशन डिपो, सी / ओ 56 एपीओ रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद- 291
मटेरियल असिस्टेंट : 06 पद
वेतनमान- 29,200/-
योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या सामग्री प्रबधंक में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में अभियांत्रिकी।
एलडीसी: 10 पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष।
वेतनमान-19,900/-
फायरमैन: 08 पद
वेतनमान-19,900
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष।
शारीरिक क्षमताः
- उंचाई बिना जूतों के 165 से.मी.।
- अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 2.5 से.मी. की छूट दी जाएगी।
- छाती बिना फुलाए 81.5 से.मी.।
-छाती फूलाने पर 85 से.मी.
- वजन 50 किलो ग्राम
ट्रेडसमेन मेट: 266 पद
वेतनमान-18000/-
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक पास या समकक्ष।
एमटीएस (सफाईवाला): 01 पद
वेतनमान-18000/-
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक आैर टंकण परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत 27 फील्ड ऐम्यूनिशन डिपो, सी / ओ 56 एपीओ में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 13 जनवरी 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं 27 फ़ील्ड ऐम्यूनिशन डिपो, सी / ओ 56 एपीओ।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 13 जनवरी 2018 तक
Ministry of defence 27 field ammunition depot recruitment notification 2017:
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत 27 फील्ड ऐम्यूनिशन डिपो, सी / ओ 56 एपीओ ने ट्रेड्स मेन सहित अन्य 291 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
24 Dec 2017 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
