
government jobs,bank jobs,bank recruitment, ubi recruitment 2017-18, union bank jobs, govt bank jobs,
UBI Recruitment 2017-18 : सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने फॉरेक्स ऑफिसर,ट्रेजरी ऑफिसर के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)में रिक्त पदों का विवरणः
फॉरेक्स ऑफिसर (एमएमजीएस 2) पदः 50
शैक्षणिक योग्यताः -
किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
फाइनेंस में एमबीए या पीजी डिप्लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी।
आईआईएफबी से फॉरेन एक्सचेंज का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
अनुभवः सरकारी या निजी बैंक में फॉरेन ट्रेड फाइनेंस ऑपरेशंस में दो साल का अनुभव अनिवार्य है।
उम्रः 23 से 32 साल
ट्रेजरी ऑफिसर (एमएमजीएस 2) पदः 50
शैक्षणिक योग्यताः-
फाइनेंस/मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स/कॉर्मस में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
फाइनेंस में एमबीए या पीजी डिप्लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी।
कंप्यूटर की जानकारी जिसमें वर्ड और एक्सेल आदि पर काम करने आना चाहिए।
अनुभवः सरकारी या निजी बैंक में अधिकारी के रूप में फ्रंट या बैक ऑफिस में ट्रेजरी में साल का अनुभव अनिवार्य है।
उम्रः 23 से 35 साल
वेतनमानः 31,705 रुपये
आवेदन शुल्कः-
600 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
100 रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना है। बैंक ड्रॉफ्ट, बैंकर्स चेक या पोस्टल ऑर्डर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in पर जाएं और करियर लिंक पर क्लिक करें।
करियर लिंक पर क्लिक करने के बाद रिक्रूटमेंट (UBI Recruitment 2017-18) पर क्लिक करें जिसके बाद यूनियन बैंक रिक्रूटमेंट प्रोजेक्ट 2017-18 स्पेशलिस्ट ऑफिसर फॉरेक्स एंड ट्रेजरी का लिंक खुल जाएगा।
यहां संबंधित नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प होगा।
नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके फॉर्म भरें।
आवेदन से पहले पासपोर्ट साइज की फोटो और अपना हस्ताक्षर स्कैन कर लें जिसकी जरूरत आवेदन में पड़ेगी।
आवेदन भरने के बाद फाइनल सबमिट का टैब दबाएं। इसके बाद पेमेंट का विकल्प आएगा।
पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये करना है।
पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-रिसिप्ट, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासर्वड मिलेगा जिसे नोट करके रख लें।
यदि पेमेंट प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है तो प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-रिसिप्ट और ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर रख लें।
नोटः ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन होते ही आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जाएगा।
यदि किसी वजह से रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नहीं जाता है तो इसका मतलब है कि आवेदन सही तरीके से सबमिट नहीं हुआ है।
पेमेंट के दौरान बैक या रिफ्रेश बटन न दबाएं इससे दो बार पेमेंट में गड़बड़ी या दो पार पेमेंट होने की आशंका रहती है।
परीक्षा तिथि एवं केन्द्र
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 9 फरवरी 2018 है।
दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई परीक्षा केन्द होंगे।
बैंक को परीक्षा तिथि और केन्द्र में बदलाव करने का अधिकार है।
UBI Recruitment 2017-18 योग्यता के लिए मानक एवं तिथिः
उम्र सीमा के लिए गणना की तारीख 20 दिसंबर 2017 होगी।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि के लिए गणना की तारीख 13 जनवरी 2018 होगी।
अंक को फीसदी में पूरा लिखना है। 59.99 फीसदी है तो इसे 60 फीसदी नहीं लिखना है।
चयन प्रक्रियाः
बैंक जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन परीक्षा/ ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू का आयोजन कर सकता है। UBI Recruitment 2017-18
ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी और चार श्रेणी में प्रत्येक से 50 प्रश्न होंगे जो एक अंक के होंगे।
रिजनिंग, क्वांटिटिव एप्टिट्यूड, पद से संबंधित विशेषज्ञता और अंग्रेजी की श्रेणी में प्रत्येक से 50 प्रश्न होंगे।
गलत उत्तर पर 25 फीसदी अंक कटेंगे यानी प्रत्येक चार गलत उत्तर पर एक अंक कट जाएगा।
इंटरव्यू 50 अंकों का होगा जिसमें 25 अंक लाना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण अवधि और बॉन्ड
चयन होने के बाद 2.50 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। जिसके तहत तीन साल से पहले नौकरी छोड़ने पर इतनी राशि बैंक को देनी होगी।
चयन के बाद दो साल की प्रशिक्षण अवधि होगी।
अंतिम तिथिः 13 जनवरी 2018 UBI Recruitment 2017-18
आवेदन शुल्कः आवेदन शुल्कः 600 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
100 रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
वेबसाइटः https://www.unionbankofindia.co.in
सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने फॉरेक्स ऑफिसर,ट्रेजरी ऑफिसर के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिककरें
Published on:
23 Dec 2017 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
