16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपनों की नौकरी पाने का मंत्र: इन बातों का ध्यान रखें और सफलता की गारंटी पाएं

इंटरव्यू में काम आएंगे ये टिप्स 

2 min read
Google source verification
interview_1.jpg

नौकरी पाने के लिए हर व्यक्ति को इंटरव्यू फेज से गुजरना पड़ता है। मनपसंद कंपनी में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू क्रैक करना बहुत जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे कि इंटरव्यू (Interview Tips) सिर्फ पढ़ने से नहीं निकलता बल्कि कई अन्य बातों का भी ध्यान रखना होता है।

interview_confidence.jpg

साक्षात्कार के दौरान आप आत्मविश्वास से भरे-भरे दिखाई दें। इससे इंटरव्यू पैनल को भी आप भर भरोसा होगा। कोई भी कंपनी चाहती है कि उनके एंप्लॉय आत्मविश्वास से भरे रहें।

interview_greet.jpg

इंटरव्यू में बैठने और ग्रीट करने के तरीके से बहुत प्रभाव पड़ता है। किसी भी इंटरव्यू में छोटी-से-छोटी बातों को नोट किया जाता है। बॉडी लैंग्वेज से भी प्रभाव पड़ता है।

interview_resume.jpg

इंटरव्यू के लिए अच्छा सा रिज्यूमे बनाएं। रिज्यूमे देखकर ही बहुत सी कंपनी कैंडिडेट्स को रिजेक्ट या सेलेक्ट करती है। आजकल कई लोग चैट जीपीटी की मदद से रिज्यूमे (Resume Making For Job Interview) बनाने लगे हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो ध्यान रहे कहीं आपका भविष्य खतरे में न पड़ जाए।

interview_cloth.jpg

इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो कपड़ों का ध्यान रखें, फॉर्मल कपड़े पहनें। पुरुष अपने जूते, टाई और हेयर स्टाइल आदि का खास ख्याल रखें। महिलाएं अधिक ऊंचाई वाली सैंडल या जूते न पहनें।