scriptLatest Jobs: आईओसीएल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई | IOCL Recruitment 2021 Notification | Patrika News

Latest Jobs: आईओसीएल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Published: Jan 28, 2021 11:55:26 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

IOCL Recruitment 2021 Notification:
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 16 पदों पर की जानी है।

IOCL Recruitment 2021

IOCL

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 16 पदों पर निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया IOCL की आधिकारिक साइट iocrefrecruit.in पर 28 जनवरी से शुरू हो गई है। उक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में ही की जा जाएगी। अन्य किसी भी मोड़ किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

Click Here For Check Official Notification

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 28 जनवरी, 2021
आवेदन करने की तारीख- 19 फरवरी, 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – 28 फरवरी, 2021
रिजल्ट जारी होने की तारीख- 9 मार्च , 2021

यह भी पढ़ें

सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बी.एससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक के पास डिग्री अच्छे अंकों के साथ होनी चाहिए। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवार 45% अंकों से उत्तीर्ण होने चाहिए। उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

भारतीय वायु सेना में निकली भर्ती, 12वीं में 50 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थी जल्द करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

दसवीं पास के लिए 374 पदों पर निकली सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कैटेगिरी वाइज और पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। प्रत्येक उम्मीदवार को SPPT में अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

यह भी पढ़ें

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फटाफट करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

एनटीए में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

ऐसे करें अप्लाई
उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाएं। यहां होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही आगे की टैब में रिडाइरेक्ट किया जाएगा। यहां आपको अप्लाई नाउ के के बटन पर क्लिक करना होगा। अप्लाई नाउ करने के बाद आपको इंस्ट्रक्शन अच्छे से पढने है और नेक्स्ट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो