5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarkari Naukri 2021: ISRO ने 24 पदों पर रिक्तियां निकालीं, ऑनलाइन आवेदन करें

ISRO Recruitment 2021: इसरो ने विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2021 है।

2 min read
Google source verification
ISRO Recruitment 2021

ISRO Recruitment 2021

ISRO Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। परचेज एवं स्टोर ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती अधिसूचना के अनुसार कुल 24 रिक्तियां हैं। इन पदों के लिए आवेदन इसरो की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2021 है।

Read More: Sarkari Naukri 2021: पीजीआईएमईआर ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अप्रैल 2021
फीस पेमेंट की अंतिम तारीख- 23 अप्रैल 2021

पद और संख्या

परचेज एवं स्टोर ऑफिसर- 12
अकाउंट ऑफिसर- 06
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 06

आवेदन शुल्क- 250 रुपये

Read More: Sarkari Naukri 2021: वित्त मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकालीं, जल्द करें अप्लाई

शैक्षिक योग्यता-

परचेज एवं स्टोर ऑफिसर- उम्मीदवार को मार्केर्टिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए और कम से कम एक साल सुपरवाइजर स्तर का अनुभव हो। इसके साथ मैटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा और तीन साल काम का अनुभव हो।

अकाउंट ऑफिसर- एसीए/एफसीए या एआईसीडब्लूए या एमबीए के साथ एक साल सुपरवाइजर के रूप में कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है।

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- एमबीए और कम से कम एक साल सुरवाइजर के तौर पर काम करने का अनुभव भी हो।

Read More: Indian army recruitment 2021: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका

वेतनमान:

उम्मीदवार को न्यूनतम मूल वेतन 56100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता भी मिलेगा। इसके साथ कई सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ध्यान देना होगा कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2021 है। इसरो भर्ती 2021 के माध्यम से ISRO Officer Jobs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक इसरो की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अधिसूचना के अनुसार तिथि बीत जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।