
Electrical Mechanical post
ITI Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए भारत सरकार की ओर से देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के रिक्त 40 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस नौकरी को पाने के इच्छुक हैं वे लोग आईटीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, itiltd.in पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा 30 अप्रैल 2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जानी है
महत्वपूर्ण तीथि-
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021
कुल पद-
रिक्त 40 पद
जानें योग्यता मानदंड
आईटीआई लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण को ही। साथ, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में तीन साल का रेगुलर डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु जारी किए गए विज्ञापन की तिथि केनुसार 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आईटीआई लिमिटेड की अधिसूचना पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
आईटीआई लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियर भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में उनके मार्क्स मेरिट लिस्ट के आधार पर सूची तैयार की जाएगी। और इसी के आधार पर उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट लिस्ट और लिखित परीक्षा के आधार होगा।
Published on:
03 May 2021 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
