
JPSC Civil Services Recruitment 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य के कुल 252 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 16 मार्च, 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि - 2 मई, 2021
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि - सितंबर, 2021
रिक्तियों का विवरण:
डिप्टी कलेक्टर – 44
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर – 16
पुलिस सब इंस्पेक्टर – 40
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक – 02
योजना अधिकारी – 09
परिवीक्षा अधिकारी – 17
जेल अधीक्षक – 02
सहायक नगर आयुक्त – 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार – 10
शैक्षणिक योग्यता:
उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना जरुरी है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री-एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Published on:
10 Feb 2021 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
