JPSC Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। JPSC की इस भर्ती के तहत कुल 26 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास प्रैक्टिसिंग एडवोकेट की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इसके आलावा उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से कंप्यूटर ऑपरेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की पूरी डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार बनाकर की जाएगी। वहीं पिछड़ा वर्ग 1/अत्यंत पिछड़ा वर्ग-2 की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। इधर, महिला (पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग) की अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये है। झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये है।
Published on:
18 Jun 2025 03:22 pm