17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: झारखंड में सरकारी शिक्षकों के 1373 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सेकेंडरी शिक्षक के 1373 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां देखें डिटेल्स-

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025
JSSC Secondary Teacher Recruitment

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सेकेंडरी शिक्षक के 1373 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसके लिए कैंडिडेट्स को http://jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

JSSC की इस भर्ती के तहत बीएड, बीटेक, एमएड, एमएससी, एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभी केवल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आइए, जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कैसे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, योग्यता क्या है, आवेदन शुल्क आदि क्या है-

नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीख (JSSC Secondary Teacher Recruitment Important Dates)

JSSC की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होगी और 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। आवेदन केवल JSSC की वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 19 जुलाई 2025 तक का समय है। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 23 जून से 15 जुलाई तक का समय है। 

जरूरी पात्रता (JSSC Secondary Teacher Recruitment Eligibility)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन कैंडिडेट्स ने बीएड, बीटेक/बीई, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमएड, एमएससी या एमसीए किया है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- इग्नू TEE परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले देखें जरूरी दिशा निर्देश

सैलरी (JSSC Secondary Teacher Salary)

सभी चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 6 के अंतर्गत 35400 रुपये से 112400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क (JSSC Secondary Teacher Recruitment Application Fees)

आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। एससी और एसटी के लिए परीक्षा शुल्क केवल 50 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही ये जानकारी भी दे दें कि परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल है यानी कि ये राशि वापस नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Exam Preparation: IIT में पाना चाहते हैं एडमिशन, इस तरह करें जेईई परीक्षा की तैयारी