1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेटेंट फाइल करने से पहले ध्यान रखें ये तो पक्का बन जाएंगे अरबपति

पेटेंट होने से न केवल आपका अपनी विकसित टेक्नोलॉजी पर पूरा अधिकार हो जाता है, बल्कि कोई और आपका आइडिया चुरा भी नहीं पाता है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 01, 2018

Management Mantra,career tips in hindi,jobs in hindi,patent,business tips in hindi,

patent, patent technology, management mantra, jobs in hindi, career tips in hindi, business mantra, business tips in hindi

हमारे देश में हर साल फाइल होने वाले पेटेंट्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारतीय एंटरप्रेन्योर यह समझ चुके हैं कि पेटेंट करना अपने किए गए काम को सुरक्षित रखने जैसा है। पेटेंट मिलने से एंटरप्रेन्योर को भी प्रतिस्पर्धी से लडऩे की ताकत मिलती है। पेटेंट इंवेंस्टर को भी आकर्षित करता है। यह याद रखना बेहद महत्वपूर्ण है कि पेटेंट होने से न केवल आपका अपनी विकसित टेक्नोलॉजी पर पूरा अधिकार हो जाता है, बल्कि कोई और आपका आइडिया चुरा भी नहीं पाता है। पेटेंट फाइल करना एक अहम फैसला है, जिसे लेते समय आपको काफी सोच-विचार करना होता है।

रिसर्च करें अपने पेटेंट की
आपको यह समझने की जरूरत है कि क्या चीज एक पेटेंट को यूनीक बनाती है और यह आपके स्टार्टअप के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि कहीं यह आइडिया या प्रॉडक्ट कहीं पहले ही तो किसी ने पेटेंट नहीं करवा रखा। इसके लिए बतौर स्टार्टअप आपको मार्केट की स्टडी करनी होगी और यह जानना होगा कि पेटेंट में इंवेस्ट करना वर्थव्हाइल है या नहीं। यदि मार्केट में आपके जैसा पेटेंट नहीं है तो फिर अप्लाई करें।

कब करें अप्लाई
पेटेंट के लिए अप्लाई किया जाए या नहीं, यह फैसला लेते समय इस बात का फर्क पड़ता है कि कंपनी स्थाई है या फिर स्टार्टअप। अगर आपके स्टार्टअप ने कोई नई टेक्नोलॉजी विकसित की है और आप चाहते हैं कि इस टेक्नोलॉजी को सीक्रेट रखा जाएगा फिर आपको पेटेंट के लिए अप्लाई करना चाहिए क्योंकि कोई भी बड़ी कंपनी भी इसका इस्तेमाल कर लेगी।

देशों के पेटेंट कानून
हर देश में पेटेंट को लेकर कानून अलग-अलग होते हैं और आपने जिस देश में इसे पेटेंट कराया है, हो सकता है कि दूसरा देश उसे न माने। जैसे चीन में कोई भी टेक्नोलॉजी पेटेंट कराने से पहले वहां उसे सार्वजनिक करना ही होता है। इसके सीधे मायने यह हुए कि लोकल एंटरप्रेन्योर उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। हर देश की पेटेंट कानून की खामियां जानें।

फंडिंग अट्रैक्ट करें
किसी भी एंटरप्रेन्योर या स्टार्टअप को पेटेंट इस तरह से फाइल करना चाहिए कि वह फंडिंग अट्रैक्ट कर सके। इंवेस्टर भी उस बिजनेस को पसंद करते हैं, जिसके पास विनिंग पेटेंट हो और भविष्य में काम आने वाला हो। अगर आप फाइनेंशियल बैकर्स को आकर्षित करने के लिए पेटेंट फाइल कर रहे हों तो पहले के पेटेंट्स के लिए उनका आईपी पोर्टफोलियो जान लें।

कॉस्ट मैनेज करें
यह स्वाभाविक है कि पेटेंट फाइल करने में काफी पैसे लगते हैं। इसलिए एंटरप्रेन्योर होने के नाते आपको इसकी कॉस्ट को मैनेज करना जरूरी है। जैसे पेटेंट के पीछे टेक्नोलॉजी से संबंधित ड्रॉइंग क्रिएट करना थोड़ा टाइम खपाने वाला जरूर होता है और इसमें पैसा भी ज्यादा लगता है लेकिन ऐसा करने से पेटेंट को कॉपीकैट्स से बचाना आसान हो जाता है।