25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय विद्यालय संगठन में यूडीसी, एलडीसी व अन्य गैर-शैक्षणिक 1017 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने गैर-शैक्षणिक श्रेणी में लोअर डिविजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और अन्य के 1017 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 20, 2017

kvs recruitment

KVS Recruitment for Officers Cadre, Librarian and Non-Teaching Posts, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने गैर-शैक्षणिक श्रेणी में लोअर डिविजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और अन्य के 1017 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)में रिक्त पदों का विवरणः
कुल रिक्त पदों की संख्या- 1017 पद

अपर डिविजन क्लर्क- 146 पद
वेतनमान- रूपए 25500 - 81100

आयुसीमाः 30 वर्ष


लोअर डिविजन क्लर्क - 561 पद

वेतनमान- रूपए 19900 - 63200

आयुसीमाः 27 वर्ष


लाइब्रेरियन- 214 पद

वेतनमान- रूपए 44900 - 142400

आयुसीमाः 35 वर्ष


स्टेनो - 38 पद

वेतनमान- रूपए 25500 - 81100

आयुसीमाः 27 वर्ष


हिदीं स्टेनो- 4 पद

वेतनमान- रूपए 35400 - 112400

आयुसीमाः 28 वर्ष


सहायक- 27 पद

वेतनमान- रूपए 35400 - 112400

आयुसीमाः 30 वर्ष


सहायक अभियंता- 1 पद

वेतनमान- रूपए 44900 - 142400

आयुसीमाः 35 वर्ष


वित्त अधिकारी - 2 पद

वेतनमान- रूपए 44900 - 142400

आयुसीमाः 35 वर्ष


प्रशासनिक अधिकारी- 7 पद

वेतनमान- रूपए 56100 - 177500

आयुसीमाः 45 वर्ष


सहायक आयुक्त - 13 पद

वेतनमान- रूपए 78800 - 209200

आयुसीमाः 50 वर्ष


उपायुक्त - 4 पद

वेतनमान- रूपए 78800 - 209200

आयुसीमाः 50 वर्ष

नोट- सहायक अभियंता का दिव्यांग हेतु 01पद आेएच (लोको मोटर अक्षमता) अर्थात आे एल, आेए ( एक पैर/ एकब बाजू) के लिए आरक्षित है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्यता- एलडीसी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, यूडीसी के लिए ग्रेजुएट, लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है। अन्य रिक्त पदों की शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में रिक्त पदों के लिए आवेदन फीस - उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर टेस्ट और स्किल्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आॅनलाइन आवेदन शुरू- दिनांक 21 दिसम्बर 2017 से आॅनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 11 जनवरी 2017

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने गैर-शैक्षणिक श्रेणी में लोअर डिविजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और अन्य के 1017 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।