
इन 8 सरकारी विभागों में निकली बड़ी भर्तियां, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी चाह रखने वालों के लिए यह जून का महीना काफी फायदे वाला है। इस महीने भारत सरकार से लेकर राज्य सरकारों के कई विभागों में बड़ी भर्तियां निकली है। यहां हम आपको बता रहे हैं उन 8 सरकारी विभागों के बारे में जहां पर बड़ी भर्तियां निकली है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की तारीखें इसी माह यानी जून में खत्म हो रही है। इन विभागों में पुलिस, बैंक, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आरबीसी, हॉस्पिटल तथा कृषि आदि शामिल है। ऐसे में मनचाहे विभाग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।
इन विभागों में करें आवेदन—
छत्तीसगढ़ पुलिस, रायपुर
पद का नाम: आरक्षक
पदों की संख्या : 153
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 14 जून, 2018
www.cgpolice.gov.in/
नाॅर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक, गुवाहाटी
पद का नाम: क्रेडिट ऑफिसर व अन्य
पदों की संख्या : 586
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 15 जून, 2018
https://nesfb.com/
मेकॉन लिमिटेड, रांची
पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य
पदों की संख्या : 67
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 15 जून, 2018
www.meconlimited.co.in/
आरसीबी, फरीदाबाद
पद का नाम: टेक्निकल ऑफिसर व अन्य
पदों की संख्या : 10
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 17 जून, 2018
http://www.rcb.res.in/
EIL नई दिल्ली
पद का नाम: इंजीनियर व अन्य
पदों की संख्या : 141
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 20 जून, 2018
www.engineersindia.com/
एनएचएम, चंडीगढ़
पद का नाम : स्टाफ नर्स व अन्य
पदों की संख्या : 917
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 23 जून, 2018
www.pbnrhm.org/
आईआईटी, कानपुर
पद का नाम : असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य
पदों की संख्या : 77
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 26 जून, 2018
https://www.iitk.ac.in
RPSC अजमेर
पद का नाम : सहायक कृषि अधिकारी
पदों की संख्या : 130
आवेदन : ऑनलाइन
अंतिम तिथि : 30 जून, 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in
Published on:
11 Jun 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
