30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब में निकली बड़ी भर्ती, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब में फीमेल मेडिकल आॅफिसर की भर्ती निकाली गई है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 08, 2018

NHM Punjab

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब में निकली बड़ी भर्ती, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब की ओर से NHM Punjab Recruitment 2018 निकाली गई है। इस भर्ती के तहत फीमेल मेडिकल आॅफिसर के 6 पदों के आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में चयन अनुबंधात्मक तौर पर साक्षात्कार के आधार पर किया जा रहा है। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब, कार्यालय मिशन निदेशक एनएचएम, पंजाब, 5वां तल, प्रयास बिल्डिंग, सेक्टर 38—बी, चंडीगढ़ चुनाव कमेटी के समक्ष जाना है।

पद का नाम—
फीमेल मेडिकल आॅफिसर

पदों की संख्या—
6 पद

समग्र वेतन— 40000 रुपए से 50000 रुपए प्रतिमाह जिले में क्षेत्रों के वर्गीकरण के आधार पर। इसकी सूची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब की वेबसाइट www.pbnrhm.org पर उपलब्ध है।

शैक्षणिक योग्यता—
एमबीबीएस प्राथमिक रूप से आॅब्सटैट्रिक्स व गाइनीकोलॉजी में 6 माह की हाउस जॉब व मान्यता प्राप्त एमटीपी ट्रेनिंग सेंटर से एमटीपी में प्रशिक्षित पंजाब मेडिकल काउंसिल अथवा इंडियन मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत।

साक्षात्कार की तिथि—
14 जून 2018 प्रात: 10 बजे

आयु सीमा—
इस भर्ती में उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।

आरक्षण— इस भर्ती में पंजाब सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा। कैटैगरी का प्रमाण पत्र अपेक्षित रखा गया है।

पंजाबी की जानकारी—
इस भर्ती में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा तक पंजाबी का विषय उतीर्ण किया होना चाहिए। यदि उम्मीदवार ने दसवीं कक्षा पंजाबी में उतीर्ण नहीं की है तो उसें उतीर्ण करने के लिए 6 माह का समय दिया जाएगा।


अपेक्षित दस्तावेज—
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने मूल टेस्टोनियल्स व योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, दसवीं में पंजाबी में उतीर्ण, आरक्षण कैटेगरी प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र व फोटो पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट लाइसेंस आदि साथ लेकर आएं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाने हैं।

पद की संख्या एवं कार्य की प्रकृति—
यह भर्ती पूर्णत: अनुबंध आधार पर है तथा पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।