
AAI Recruitment 2020: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पूर्व में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 थी। अथॉरिटी ने अब इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2021 कर दी है।जो उम्मीदवार किसी भी कारण से अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे अब नियत तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं। सरकारी नौकरी से संबंधित अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए पत्रिका डॉट कॉम के जॉब्स सेक्शन में जाएं।
रिक्तियों का विवरण
मैनेजर (फायर सर्विस) : 11 पद
मैनेजर (टेक्निकल) : 2 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) : 264 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) : 83 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) : 08 पद
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
मैनेजर: संबंधित ट्रेड में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, संबंधित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आयु सीमा
मैनेजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष और जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30 नवंबर, 2020 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान किया गया है।
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर सेक्शन में जाना होगा। यहां संबंधित रिक्रूटमेंट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, उम्मीदवार ईमेल आईडी, aairectt2020@gmail.com या टेलीफोन नंबर 022-61087590 पर संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
20 Jan 2021 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
