scriptएलआईसी भर्ती 2020: एई और एएओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | LIC Recruitment 2020: Application process begins for AE and AAO posts | Patrika News

एलआईसी भर्ती 2020: एई और एएओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 05:57:38 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

LIC Recruitment 2020: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अभियंता (एई) – सिविल / इलेक्ट्रिकल / स्ट्रक्चरल / एमईपी और सहायक वास्तुकार (एए) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एलआईसी भर्ती 2020: एई और एएओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

LIC Recruitment 2020: Application process begins for AE and AAO posts

LIC Recruitment 2020: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अभियंता (एई) – सिविल / इलेक्ट्रिकल / स्ट्रक्चरल / एमईपी और सहायक वास्तुकार (एए) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी एई या एएओ भर्ती 2020 के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट – licindia.in के माध्यम से – आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


एलआईसी एई और एएओ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है। आपके एलआईसी आवेदन पत्र को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है।
LIC सहायक अभियंता पद के लिए 50 रिक्तियां और सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर 168 रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01.02.2020 से 30 वर्ष के बीच 21 वर्ष (पूरी) के बीच होनी चाहिए।
परिलब्धियां और लाभ

चयनित उम्मीदवारों को 32795 रुपये प्रति माह के मूल वेतन पर 32795 – 1610 (14) – 55335 – 1745 (4) – 62315 और अन्य स्वीकार्य भत्ते के नियमों के अनुसार नियुक्त किया जाएगा। शहर के वर्गीकरण के आधार पर जहां भी स्वीकार्य हो, हाउस रेंट अलाउंस, सिटी कॉम्पेंसेशन अलाउंस इत्यादि के न्यूनतम समावेश पर कुल परिलब्धियां ’ए’ क्लास शहर में लगभग 57,000 / – रुपये प्रति माह होंगी।
एलआईसी भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजन दिनांक
आवेदन प्रक्रिया 25.02.2020 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.03.2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो