28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलौर जिला अदालत ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, 11 जून तक करें आवेदन

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ecourts.gov.in/dakshinakannada पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

May 20, 2018

mangalore-district-court-recruitment

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ecourts.gov.in/dakshinakannada पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और कम पढ़े-लिखें हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी करने का मौका है। मंगलौर जिला अदालत ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलौर जिला अदालत ने कोर्ट में 27 प्यून की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ecourts.gov.in/dakshinakannada पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जून 2018 है। अधिक जानकारी के लिए भर्तियों से संबंधित ये नोटिफिकेशन देखें

पदों की संख्या - 27

पद नाम -

प्यून ( ग्रुप डी )

योग्यता-

इन पदों पर आवेदन के लिए 7वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा -

18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए

आवेेदन शुल्क -

सामान्य - 200 रुपये

एससी/एसटी - 100 रुपये

फीस ऑन लाइन पेमेंट या एसबीआई के चालान के माध्यम
चयन प्रक्रिया -

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

एेसे करें आवेदन -

आवेदन करने के लिए मंगलौर जिला अदालत की ऑफिशियल वेबसाइट http://ecourts.gov.in/dakshinakannada पर लॉइन करें, इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Online Recruitment' पर क्लिक करें फिर 'Recruitment of Peon 2018' से Apply Online पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र भरें।