1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में इस साल अगस्त माह 15,000 नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे

इन स्कूलों में इस साल करीब 15,000 से अधिक रेगुलर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2018 तक पूरी होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

May 05, 2018

Teacher

टीचर्स की कमी से परेशान दिल्ली सरकार और निगम स्कूलों को लिए एक राहतभरी खबर है। जल्द ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में इस साल करीब 15,000 से अधिक रेगुलर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2018 तक पूरी होने की उम्मीद है।

दिल्ली सरकार चयनित उम्मीदवारों नियुक्ति पत्र जारी करेगी
इस बाबत दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इस बारे में सूचना दी। बता दें यह पहला मौका है जब DSSSB शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा आॅनलाइन करवाने जा रहा है। जस्टिस वी. कामेश्वर राव के समक्ष बोर्ड ने कहा कि वह इस वर्ष 31 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों को भेज देगा। इसके बाद दिल्ली सरकार चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कर नियुक्ति पत्र जारी कर सकेगी।

जुलाई अंत तक करवा दी जाएगी आॅनलाइन एग्जाम
DSSSB ने हाईकोर्ट में 4 अप्रैल को दिए अपने बयान में कहा था कि वह सरकारी और निगम स्कूलों के नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए जुलाई के अंत तक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित करवा देगा। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इस परीक्षा के प्रारूप को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहा है। DSSSB ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 9232 और निगम स्कूलों के लिए 5906 नियमित शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इनके आवेदन कई माह पहले लिए जा चुके हैं।

दीवाली तक मिल जाएगा नियुक्ति पत्र
आपको बता दें भर्ती प्रोसेस पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है। इस हिसाब से यह उम्मीद की जा सकती है कि चयनित शिक्षकों को इस साल दीवाली तक नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।