10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश वन रक्षक और जेल प्रहरी भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से हुए शुरू

मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी के लिए भर्ती आज से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी, 2023 है। इस भर्ती में कुल 2112 पद शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
मध्यप्रदेश वन रक्षक और जेल प्रहरी भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से हुए शुरू

mp forest guard and jail guard recruitment 2023

मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए बंपर भर्तियों का ऐलान हुआ है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा फील्ड गार्ड और फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि एमपीपीईबी ने जेल प्रहरी, वन रक्षक और फील्ड प्रहरी के 2112 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2023 से शुरू होने थे लेकिन इसे आगे बढ़ाते हुए 25 जनवरी से शुरू किया गया है, और आवेदन जमा करने के लिए 3 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया है।

भर्ती का विवरण ?
पद का नाम- वन रक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी
पदों की संख्या- 2112

योग्यता- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
कद : पुरुष : 163 सेमी | महिला : 150 सेमी
छाती (पुरुष) : 79-84 सेमी

जेल प्रहरी - भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
कद : पुरुष : 165 सेमी | महिला : 158 सेमी
छाती (पुरुष) : 83 सेमी (बिना फुलाये)

आवेदन शुल्क ?
जनरल/अन्य प्रदेश 560/- रुपये, एससी/एसटी/ओबीसी, 310/- रुपये इसके अतिरिक्त परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान किसी भी माध्यम से
किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अगर नहीं किया आवेदन तो अब करें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।आवेदन करते समय अपने आईडी, पते की जानकारी, फोटो, हस्ताक्षर, और अपने आधार या पैन कार्ड जैसे आईडी प्रूफ सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें।
अब अपना आवेदन ध्यान से भरें।
आवेदन करने से पहले पूर्वावलोकन में सभी कॉलमों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करना सुनिश्चित करें, अब फाइनल सब्मिट कर दें।
भरे हुए और जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लें।