script

अगर नहीं किया आवेदन तो अब करें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 03:19:54 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1,458 सहायक उप निरीक्षक (ASI) और हेड कांस्टेबल (HC) मंत्रिस्तरीय पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी तक सीआरपीएफ भर्ती पोर्टल crpf.gov.in, crpfindia.com या crpf.nic.in पर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी थी और आवेदन प्रक्रिया 04, जनवरी 2023 से चालू है।

crpf

CRPF Recruitment 2023 Last Date Extended

CRPF Recruitment 2023 Last Date Extended:- अगर आप ने अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में चल रही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया तो जल्दी करें क्योंकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए कुल 1458 सीआरपीएफ पद हैं। अब आवेदन 31 जनवरी, 2023 तक कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2023 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि- 04 जनवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31, जनवरी, 2023 (पहले – 25 जनवरी, 2023)
एग्जाम एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – 15 फरवरी, 2023

आयु -सीमा ?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कुल पद ?
इन नियुक्तियों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के 143 और हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें

भारतीय तटरक्षक के सहायक कमांडेंट सहित अन्य पदों पर आज से भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू



ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सीआरपीएफ भर्ती वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक कर अपना आवेदन भरें।
अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इसके बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
अंत में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
फिर आपको नीचे दिए गए समिति बटन पर क्लिक करना होगा, और आपने आवेदन फॉर्म पूरा कर लिया है।
कृपया इस दस्तावेज़ का प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में यह आपके पास उपलब्ध रहे।

 

ट्रेंडिंग वीडियो