scriptMPPSC State Service Main Exam 2019: पहली बार होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, जून में परिणाम आने की उम्मीद | MPPSC State Service Main Exam 2019 Result | Patrika News

MPPSC State Service Main Exam 2019: पहली बार होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, जून में परिणाम आने की उम्मीद

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2021 02:55:19 am

Submitted by:

Mohit Saxena

MPPSC State Service Main Exam 2019: इस प्रणाली के तहत मूल्यांकनकर्ताओं को घर से कॉपी नहीं जांचने की इजाजत नहीं दी गई है।

MPPSC State Service Main Exam 2019

MPPSC State Service Main Exam 2019

MPPSC State Service Main Exam 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जून में आने की उम्मीद है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पहली बार पीएससी परीक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए एजेंसी भी तय करी गई है।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2021: चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे, यहां करना होगा अप्लाई

मूल्यांकन के लिए स्कैन कापियां

इस प्रणाली के तहत मूल्यांकनकर्ताओं को घर से कॉपी नहीं जांचने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्हें कॉपी जांचने के लिए पीएससी के दफ्तर में आना होगा। यहां उन्हें मूल्यांकन के लिए स्कैन कापियां दी जाएगी। आयोग के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत गलतियों की आशंका बेहद कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Sarkari naukri 2021: राजस्थान सरकार ने RPSC भर्तियों को समय पर कराने का लिया संकल्प, उठाए ये कदम

इससे समय की भी बचत होगी। पीएससी प्रबंधन के अनुसार मूल्यांकन की इस तरह की प्रक्रिया मई मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच 21 से 26 मार्च तक यह परीक्षा हुई थी।
ऐसे होगा ऑनलाइन मूल्यांकन

उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने की प्रक्रिया में सबसे पहले कॉपी को स्कैन कर कंप्यूटर में सेव किया जाएगा। इंदौर स्थित पीएससी के मुख्यालय में कॉपी जांचने वालों को गोपनीय लॉगइन आईडी पासवर्ड दिया जाएगा। इस लॉगइन आईडी पासवर्ड से मूल्यांकनकर्ता डिजिटल उत्तर पुस्तिकाएं को खोलकर देख सकता है।
यह भी पढ़ें

Sarkari job 2021 : जेकेएसएसबी में निकली 2300 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जानें डिटेल

मूल्यांकन के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर ही मार्किंग की जानी होगी, जिससे उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी तैयार होता जाएगा। ऑनलाइन मूल्यांकन से अंकों के जोड़ में होने वाली गलतियों से बचा जा सकेगा। इसके कारण मूल्यांकन में लगने वाला समय बच सकेगा। मूल्यांकन के लिए कम लोेगों की जरूरत पड़ेगी।
Web Title: MPPSC State Service Main Exam 2019 Result

ट्रेंडिंग वीडियो