26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPUDC में निकली कई पदों की बड़ी भर्ती, 20 जून तक करें अप्लाई

MPUDC Recruitment 2018 के तहत कई पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 13, 2018

MPUDC Recruitment 2018

MPUDC में निकली कई पदों की बड़ी भर्ती, 20 जून तक करें अप्लाई

MPUDC Recruitment 2018 के तहत कई पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती वित्त नियंत्रक, सोशल एवं जेंडर अधिकारी, बेनिफिट मॉनिटरिंग एवं इवेल्यूएशन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, अकाउंट आॅफिसर, कार्यालय प्रबंधक या सचिव, सहायक लेखा अधिकारी या लेखापाल, निजी सहायक या स्टेनोग्राफर, प्रशासकीय सहायक, आईटी असिस्टेंट या वर्ड प्रोसेसर, रिसेप्शनिष्ट और कार्यालय सहायक या भृत्य के पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2018 रखी है। इस भर्ती में चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इसमें राज्य एवं केंद्र सरकार से सेवानिवृत कर्मचारी या अधिकारी और संविदा पर काम करने के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पूर्णत: संविदा या प्रतिनियुक्ति के आधार पर है। भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन आॅफिशियल वेबसाइट http://www.mpudc.co.in/ पर जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी भर्ती प्रपत्र भर कर व्यक्ति या डाक द्वारा कार्यालय जमा करवा सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है।

SBI में निकली सीनियर रिसर्च ऐनालिसिस्ट की बड़ी भर्ती, वेतन 50 लाख तक

पद का नाम एवं संख्या—

वित्त नियंत्रक— 1
सोशल एवं जेंडर अधिकारी— 1
बेनिफिट मॉनिटरिंग एवं इवेल्यूएशन अधिकारी—1
कंप्यूटर प्रोग्रामर— 1
अकाउंट आॅफिसर— 2
कार्यालय प्रबंधक या सचिव— 2
सहायक लेखा अधिकारी या लेखापाल— 1
निजी सहायक या स्टेनोग्राफर— 1
प्रशासकीय सहायक— 2
आईटी असिस्टेंट या वर्ड प्रोसेसर— 4
रिसेप्शनिष्ट— 1
कार्यालय सहायक या भृत्य—1

DRDO RAC में मैकेनिकल इंजीनियर के पदाें पर निकली वैकेंसी, 80,000 रूपए सैलरी


आवेदन करने का पता—
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड
(मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग)
8, अरेरा हिल्स, पुरानी जेल रोड़, भोपाल—462004

NFL में निकली असिस्टेंट और फायरमैन की भर्ती, जल्द करें अप्लाई


भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—

http://www.mpudc.co.in/files/Advt.pdf

भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यताएं नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
http://www.mpudc.co.in/files/Qualification.pdf


भर्ती का आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके डाउनलोड करें—
http://www.mpudc.co.in/files/Form_Conditions.pdf