10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPWZ recruitment 2018: ऑफिस असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MPWZ Office Assistant Gr - III recruitment for 300 posts, ( MPWZ ) इंदौर में ऑफिस असिस्टेंट के 300 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 26, 2018

MPWZ Office Assistant Gr - III recruitment

MPWZ recruitment 2018: ऑफिस असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MPWZ Office Assistant Gr - III recruitment for 300 posts, मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) इंदौर में ऑफिस असिस्टेंट के 300 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 21 जुलाई 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPWZ की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल तक निर्धारित की गई है। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पद का नाम व कुल पदः
ऑफिस असिस्टेंट ( Office Assistant ) - 300 पद

श्रेणीवार पदाें का वर्गीकरणः
सामान्य ( General ) – 169 posts
एससी ( SC ) – 44 posts
एसटी ( ST ) – 76 posts
आेबीसी ( OBC ) -11 posts


MPWZ Office Attendant के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हाेना चाहिए।
उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एग्जाम पास करने का नीचे उल्लिखित(कोई भी एक), प्रमाण पत्र होना चाहिएः

(ए) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, या
(बी) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा, या
(सी) डीओईएसीसी से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा, या
(डी) सरकार से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम। पॉलिटेक्निक कॉलेज, या
(ई) एनसीवीटी, नई से "कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)" में एक साल का कोर्स दिल्ली या एससीवीटी, मध्य प्रदेश।
(एफ) कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग और सूचना प्रौद्योगिकी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त।

योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


वेतनमान ( Pay Scale ):

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद मैट्रिक्स पे लेवल 04 के अनुसार 19,500 रुपए की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी।


आयु सीमाः

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए जबकि फीमेल कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 45 साल रखी गई है।

आवेदन शुल्कः

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये जबकि SC/ST केटेगरी के आवेदकों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2018 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 22 जून से प्रारंभ है।

कैंसे करें आवेदनः

MPWZ Office Assistant Gr-III के पदाें पर आवेदन के इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार MPWZ की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in या mpwz.co.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करें।

MPWZ Office Assistant Gr-III recruitment for 300 posts:

मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) इंदौर में ऑफिस असिस्टेंट के 300 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।