30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NABARD Grade A Assistant Manager Recruitment 2018, एेसा रहा पहला एग्जाम पेपर

NABARD Grade A Assistant Manager Recruitment 2018 में एेसा रहा Grade ‘A’ prelims exam

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 20, 2018

NABARD Grade A Assistant Manager Recruitment 2018

NABARD Grade A Assistant Manager Recruitment 2018, एेसा रहा पहला एग्जाम पेपर

NABARD Grade A Assistant Manager Recruitment 2018 के तहत पहला एग्जाम हाल ही मे लिया गया है। इस पेपर में रीजनिंग, इंगलिश, कंप्यूटर, जनरल अवेयरनेस इकाॅनाॅमिक तथा रूरल इंडिया के सोशल पहलुआें से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। यहां हम आपको बता रहे हैं इस पेपर के प्रत्येक विषय से संबंधित पूरी जानकारी जो आपके आगे अाने वाले मुख्य एग्जाम में काफी काम की साबित हो सकती है।

भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद में 'साइंटिस्ट ग्रुप बी' के पदों पर निकली भर्ती, 31 मई है आवेदन की अंतिम तारीख


NABARD Grade A Exam 2018 (Prelims or Phase I) का एग्जाम पैटर्न-
इस पेपर में सात विषयों सें संबंधित कुल मिलाकर 120 प्रश्न पूछे गए जो इस प्रकार हैं-

रीजनिंग- 20
इंगिलश लैंग्वेज- 40
कंप्यूटर लैंग्वेज-20
जनरल नाॅलेज- 20
इकाॅनाॅमिक एंड इशूज के साथ रूरल इंडिया पर फोकस- 40
एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के रूरल इंडिया पर फोकस-40
प्रश्नात्मक एप्टीटयूट-20

कुल-200 अंक
इस पेप को हल करने के लिए एग्जाम देने वालों को 120 मिनट का समय दिया गया था।

भारतीय स्टेट बैंक में निकली स्पेशलिस्ट कैडर आॅफिर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

NABARD Grade A Exam 2018 इस तरह के प्रश्न पूछे गए-
NABARD Grade A Exam 2018 में रीजनिंग से लेकर सभी विषयों पर अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे गए जो आपके लिए आगे आने वाले मुख्य एग्जाम में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।जनरल नाॅलेज में एक प्रश्न एेसा पूछा गया था किस आदमी ने पहली बार 20 ग्रैंडस्लेम जीते। वहीं एक प्रश्न एेसा पूछा गया कि यूके आैर चीन के बीच पहली मालगाडी कब चलार्इ गर्इ आदि। इसके अलावा कृषि विज्ञान आैर रूरल डेवलपमेंट से संबंधित कुल प्रश्न इस तरह के पूछे गए कि कौनसी फसल को soil में अधिक नमक की जरूरत होती है। वहीं एक प्रश्न एेसा पूछा गया कि किस फसल को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। एेसे में कुलमिलाकर कहा जा रहा है कि नाबार्ड का पहला पेपर सरल रहा।