
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी कि नाबार्ड ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी सर्विस) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हें। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/default.aspx से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2018 है।

जरूरी तारीखें आवेदन प्रक्रिया शुरू - 27 अगस्तआवेदन की आखिरी तारीख - 12 सितंबरफीस जमा करने की आखिरी तारीख - 12 सितंबरफेस - 1 (प्रिलिमनरी) ऑनलाइन परीक्षा - अक्टूबर 2018फेस - 2 (मेन) ऑनलाइन परीक्षा - नवंबर 2018 आवेदन शुल्क डेवलपमेंट असिस्टेंट एससी/एसटी/पीएच/एक्स - 50 रुपएअन्य - 450 रुपए असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी मैनेजर) एससी/एसटी - 100 रुपएअन्य - 750 रुपए ओवदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ मोबाइल वॉलेट्स/ आईएमपीएस/ कैश कार्ड के जरिए जमा किया जा सकता है। आयु सीमा डेवलपमेंट असिस्टेंट - 18 से 35 वर्षएससी/एसटी - 40 वर्षओबीसी - 38 वर्ष असिस्टेंट मैनेजर - 25-40 वर्ष पद व पद संख्या डेवलपमेंट असिस्टेंट - कुल 64 पदजनरल - 42एससी - 2एसटी - 7ओबीसी - 13पीएच - 2 असिस्टेंट मैनेजर (पी एंड एसएस) - कुल 7 पदजनरल - 3एससी - 1ओबीसी - 3