
NALCO Limited उड़ीसा (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड) ने असिस्टेंट, एकाउंटेंट एवं फार्मासिस्ट पदों के 09 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
NALCO Limited, उड़ीसा में रिक्त पदों का विवरणः
रिक्त पदों की संख्या - 09 पद
रिक्त पदों का नाम - Only for PwD Category - दिव्यांगों के लिए
1. लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-III (Laboratory Assistant Grade-III)
2. जूनियर एकाउंटेंट ग्रेड-II (Junior Accountant Grade-II)
3. असिस्टेंट ग्रेड-II (Assistant Grade-II)
4. फार्मासिस्ट ग्रेड-II (Pharmacist Grade-II)
5. लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-III - पैथोलॉजी (Laboratory Assistant Grade-III - Pathology)
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं + डिप्लोमा (फार्मेसी / लेबोरेटरी तकनीशियन) / बी.कॉम. (केमिस्ट्री) / स्नातक डिग्री / इंटरमीडिएट आईसीडब्ल्यूए / आईसीएआई सर्टिफिकेट + 1-2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
वेतनमान - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1,3,4,5 - 11,700-3%-27,500 /- रुपये
पोस्ट 2 - 14,600-3%-36,500 /- रुपये
आवेदन शुल्क - आवेदन करने की कोई फीस नहीं है।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15 जनवरी 2018
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 31-12-2017 के अनुसार 45 (For Unreserved Category) / 48 (OBC) / 50 (SC/ST) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
NALCO Limited उड़ीसा (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड) में चयन प्रक्रियाः-उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें - NALCO Limited उड़ीसा में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को डाक द्वारा आवेदन करना होगा। अावेदन के इच्छुक उम्मीदवार इस पतें पर आवेदन भेजेंः-
Jr.Manager (HRD), Recruitment Cell, HRD Department,
S&P Complex, National Aluminium Company Limited, NALCONAGAR, Angul-759145, Odisha by speed/ registered post।
NALCO Limited Recruitment Notification 2017:
NALCO Limited उड़ीसा (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड) ने असिस्टेंट, एकाउंटेंट एवं फार्मासिस्ट पदों के 09 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी या नालको भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन है। इसकी इकाइयाँ पूरे भारत में हैं। वर्तमान में यह एशिया का सबसे बड़ा (विश्व का छठा सबसे बड़ा) एकीकृत एल्युमिनियम संस्थान है।
Published on:
30 Nov 2017 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
