
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रुड़की ने विभिन्न तरह के नौ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 और 16 नवंबर को हाेने वाले वॉक- इन- इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान (National Institute of Hydrology (NIH)) भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के अन्तर्गत एक सोसायटी है जो जलविज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत एक अनुसंधान संस्थान है। इसका मुख्यालय रुड़की में स्थित है और 1987 से कार्यरत है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रुड़की में रिक्त पदों का विवरणः
रिसर्च साइंटिस्ट , पद : 05
योग्यता : वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग और रिसोर्स/ हाइड्रोलॉजी/ सॉयल में एमई/ एमटेक किया हो। या पीएचडी के साथ तीन साल का अनुभव हो।
इंटरव्यू की तिथि : 16 नवंबर, सुबह : 10.00 बजे।
रिसोर्स पर्सन(जूनियर), पद : 01
योग्यता : वाटर रिर्सोस / हाइड्रोलॉजी सॉयल एंड वॉटर कंजर्वेशन / अर्थ साइंस/जियोइंफॉर्मेटिक्स में मास्टर डिग्री हो या इसके समकक्ष डिग्री हो।
इंटरव्यू की तिथि : 14 नवंबर, सुबह : 10 बजे
जूनियर रिसर्च फेलो , पद : 01
योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री बेसिक साइंस में हो। या सिविल इंजीनियरिंग/अर्थ साइंस में एमटेक/ एमई हो। साथ ही नेट/गेट किया हो।
इंटरव्यू की तिथि : 14 नवंबर, सुबह : 10 बजे
रिसर्च एसोसिएट , पद : 01
योग्यता : केमेस्ट्री/ बायोकेमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायलॉजी/ इंवायरनमेंटल साइंस में पीएचडी डिग्री हो। इसके साथ नेट किया हो। या एमई/एमटेक के साथ तीन साल का कार्यानुभव हो।
इंटरव्यू : 14 नवंबर 2017 , सुबह : 10 बजे।
जूनियर रिसर्च फेलो , पद : 01
योग्यता : केमेस्ट्री/ बायोकेमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ इनवायरमेंटल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो या इंजीनियरिंग के साथ नेट/गेट किया हो।
इंटरव्यू : 14 नवंबर 2017, सुबह : 10.00 बजे।
आयुसीमा : रिसर्च वैज्ञानिकों के लिए 40 वर्ष। रिसर्च एसोसिएट / जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 35 वर्ष।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रुड़की में चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। बायोडाटा खुद तैयार करना होगा। साथ में पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सभी दस्तावजों को लाना होगा।
यहां होगा इंटरव्यू : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हायड्रोलॉजी, जलविज्ञान भवन, रुड़की- 247667।
National Institute of Hydrology, Roorkee recruitment notification 2017:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रुड़की ने विभिन्न तरह के नौ पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
04 Nov 2017 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
