scriptNDA के लिए जल्द बंद होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई | NDA registration to close on Feb 4, apply soon | Patrika News

NDA के लिए जल्द बंद होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 02, 2019 06:14:43 pm

NDA registration 2019 : Union Public Service Commission (UPSC) जल्द ही National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द करने जा रहा है।

NDA Registration 2019

NDA

NDA registration 2019 : Union Public Service Commission (UPSC) जल्द ही National Defence Academy (NDA) और naval academy (NA) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द करने जा रहा है। परीक्षा 21 अप्रेल, 2019 को आयोजित होगी। NDA and Na entrance exam NDA के 143rd Course और Indian Naval Academy Course के 105th कोर्स के लिए आर्मी, नेवी और वायु सेना में प्रवेश के लिए आयोजित होगी। UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए जरिए हृष्ठ्र और हृ्र के 392 पद भरे जाएंगे। क्कस्ष्ट ने आर्मी विंग के लिए 208 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जबकि एयरफोर्स विंग के 92 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यूपीएससी की ओर दो चरणों में होने वाले NDA exam के लिए रजिस्ट्रेशन का पहला एडिशन है।


NDA registration 2019 : ऐसे करें आवेदन
-एनडीए में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करना होगा। उम्मीदवार upsc.gov.in पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म कैसे भरना है, इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

-आयोग ने आवेदन पत्र वापस लेने की सुविधा भी जारी की है उन उम्मीदवारों के लिए जो फॉर्म भरने के बाद किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं।

-NDA/NA के ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी, 2019 (शाम 6) तक भरे जा सकेंगे। आवेदन फॉर्म 8 से 14 फरवरी, 2019 (शाम 6 बजे) तक वापस लिए जा सकेंगे।

-फॉर्म कैसे वापस लिए जा सकते हैं, इसकी जानकारी भी आयोग की वेबसाइट पर दी हुई है।

-यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा से हफ्तों पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

-एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार उन्हें डाउनलोड कर उनका प्रिंट आउट ले सकेंगे।

-नोटिफिकेशन के अनुसार, कोई भी एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजा जाएगा।

-10+2 उत्तीर्ण स्टुडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 10+2 की परीक्षा में शामिल होंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, 11वीं कक्षा के स्टुडेंट्स इसके लिए पात्र नहीं हैं।

-उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के Services Selection Board द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर होगा। सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में सफल होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो