
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दुर्गापुर ने सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के 104 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल की स्थापना 1960 में की गई थी और 3 जुलाई 2003 को इसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में परिवर्तित किया गया था। इस संस्थान में 15 विभाग हैं। यह संस्थान सिविल इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, अभियांत्रिकी इंजीनियरी, रसायन इंजीनियरी, धातुकर्मीय इंजीनियरी, इलैक्ट्रॉनिकी तथा संचार इंजीनियरी, कम्प्यूटर विज्ञान तथा इंजीनियरी, जैब प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विषयों मे चार-वर्षीय अवर-स्नातक पाठयक्रम चलाता है। यह संस्थान एमबीए तथा एमसीए सहित नौ विषयों में एम.टेक पाठयक्रमों का भी संचालन करता है। यह संस्थान विदेशी विद्यार्थियों के लिए 120 विद्यार्थी क्षमता वाला एक पुरूष छात्रावास, तीन 120 बिस्तर वाले लेक्चरर दीर्घाएं, कम्प्यूटर केन्द्र विस्तार, विद्युत यंत्र प्रयोगशाला, हाई पावर प्रयोगशाला का निर्माण करेगा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर में रिक्त पदों का विवरण:
सहायक प्रोफेसर (अनुबंध पर) / प्रोफेसर -104 पद
सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
NIT में फैकल्टी के लिए संशोधित भर्ती नियम (MRR) के अनुसार।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर में सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और रजिस्ट्रार, NIT दुर्गापुर, महात्मा गांधी एवेन्यू, दुर्गापुर 713209, पश्चिम बंगाल, भारत के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर है।
सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन शुल्क- रु. 600 / -
अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या:NITD/Estt./02/09/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2017
NIT Durgapur Recruitment Notification 2017:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दुर्गापुर ने सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के 104 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
29 Oct 2017 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
