scriptNIT Srinagar में निकली faculty के लिए भर्ती, इतने पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई | NIT Srinagar recruitment 2019 : Apply for 76 faculty posts | Patrika News

NIT Srinagar में निकली faculty के लिए भर्ती, इतने पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2019 07:04:43 pm

NIT Srinagar recruitment 2019 : National Institute of Technology (NIT), Srinagar ने विभिन्न शिक्षक पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

NIT Srinagar Recruitment 2019

NIT

NIT Srinagar recruitment 2019 : National Institute of Technology (NIT), Srinagar ने विभिन्न शिक्षक पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NIT Srinagar recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 20 फरवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2019

कुल पदों की संख्या : 76

NIT Srinagar recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट nitsri.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘advertisements/jobs’ लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद ‘faculty positions’ पर क्लिक करें

-पीडीएफ खुलने के बाद उसमें दिए गए निर्देशकों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें, फिर apply online पर क्लिक करें

नोट : हालांकि, लिंक अभी एक्टिवेट नहीं हुआ है, लेकिन 20 फरवरी को लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे speed/registered post के जरिए इस पते पर भेजना होगा : Registrar, National Institute of Technology Srinagar , Hazratbal Srinagar 190006। 1 अप्रेल, 2019 को शाम 4 बजे बाद पहुंचने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

NIT Srinagar recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास पीएचडी डिग्री होगी। इसके अलावा अन्य डिग्रियों में उम्मीदवारों के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

NIT Srinagar recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपए अदा करने होंगे

-आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्के के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो