scriptNITI Aayog Recruitment 2020 : मुख्य अर्थशास्त्री, वरिष्ठ सलाहकार पदों के लिए निकली भर्ती | NITI Aayog Recruitment 2020 : Apply for 5 posts | Patrika News

NITI Aayog Recruitment 2020 : मुख्य अर्थशास्त्री, वरिष्ठ सलाहकार पदों के लिए निकली भर्ती

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2020 01:01:56 pm

NITI Aayog Recruitment 2020 : नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (National Institution for Transforming India) (नीति) (NITI) आयोग ने मुख्य अर्थशास्त्री (chief economist), वरिष्ठ सलाहकार (senior lead advisor) और प्रमुख सलाहकार (lead advisor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JIPMER Recruitment 2020

NITI Aayog Recruitment 2020 : नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (National Institution for Transforming India) (नीति आयोग) (NITI Aayog) आयोग ने मुख्य अर्थशास्त्री (chief economist), वरिष्ठ सलाहकार (senior lead advisor) और प्रमुख सलाहकार (lead advisor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पांच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 अगस्त (शाम 5 बजे तक) है, जबकि वरिष्ठ सलाहकार और प्रमुख सलाहकार पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त (शाम 5 बजे तक) है।

NITI Aayog Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
चार पद वरिष्ठ सलाहकार और प्रमुख सलाहकार के लिए हैं, जबकि एक पद मुख्य अर्थशास्त्री के लिए है।

NITI Aayog Recruitment 2020 : मांगी गई योग्यता
मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। पद के लिए न्यूनतम 18 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्र 40 से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि 55 साल से ज्यादा नहीं हो। अधिक जानकारी के लिए नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर दी गई डिटेल्स पढ़ लें।

NITI Aayog Recruitment 2020 : वेतन
मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए चयनित उम्मीदवार को लेवल-15 ((Rs182200-224100) Rs 3,30,000/-) के तहत वेतन मिलेगा। वरिष्ठ सलाहकार, प्रमुख सलाहकार पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 15 (Rs.182200-224100 – Rs 330000/-) और लेवल 14 (Rs.144200-218200 – Rs 265000/-) के अनुसार वेतन मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो