27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर मध्य रेलवे में निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, जल्द करें अप्लाई

उत्तर मध्य रेलवे में डैंटल सर्जन की भर्ती निकाली गई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 13, 2018

North Central Railways Recruitment 2018 for dental surgeon post

उत्तर मध्य रेलवे में निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, जल्द करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एकबार फिर सुनहरा मौका आया है। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने डैंटल सर्जन की भर्ती निकाली है। हालांकि यह भर्ती अनुबंध के आधार पर है जिसमें पार्ट टाइम काम लिया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे पार्ट टाइम डेंटल सर्जन भर्ती 2018 में चयन इंटरव्यू के आधार पर एक वर्ष के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती में चयनित डैंटल सर्जन की नियुक्ति मंडल अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे आगरा की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं इस प्रकार हैं—

पार्ट टाइम डैंटल सर्जन के पदों की संख्या—
1 पद

कार्यस्थल—
मंडल अस्पताल उत्तर मध्य रेल आगरा (प्रशासनिक आवश्यकतानुसार अनुबंध अवधि के मध्य स्थान परिवर्तनीय होगा)


कार्य अवधि—
4 घंटे प्रतिदिन कार्यदिवस सामान्यत: प्रथम पाली विशेष परिस्थितियों में समय परिवर्तीनीय

मासिक मानदेय—
अंशकालिक दंत चिकित्सकों की प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करने के लिए 36900 रुपए प्रतिमाह एवं 2 घंटे कार्य करने के लिए 18500 रुपए प्रतिमाह की राशि देय होगी।

प्रत्येक अनुपस्थिति पर कटौती—
नियमानुसार 647 रुपए कार्यदिवस के लिए प्रत्येक अनुपस्थिति पर अनुपातिक रूप से कटौती की जाएगी।

आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूट—
दिनांक 1 जुलाई 2018 को 50 वर्ष से अधिक नहीं हो। एससी एवं एसटी के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव—
डैंटल सर्जन के रूप में 3 वर्ष का कार्यानुभव एवं डैंटल सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएट

अनुबंध अवधि—
कार्यभार ग्रहण करने से 1 वर्ष तक

शर्तें—
— अंशकालिक डैंटल सर्जन का 1 वर्ष का अनुबंध इस आशय से होगा कि रेल प्रशासन द्वारा विशेष परिस्थितियों में सर्जन को हटाए जाने के लिए 15 दिन की नोटिस की परिस्थिति में तत्काल प्रभाव से 15 के बराबर मानदेय दिया जा सकता है अथवा अनुबंधित डैंटल सर्जन के एक वर्ष के अनुबंध पूर्ण होने से पूर्व समाप्त अथवा छोड़ने के लिए उन्हें 15 दिन पूर्व नोटिस प्रस्तुत करना होगा। मानसिक या शारीरिक अक्षमता पर उन्हें हटाए जाने के लिए कारण बताने की बाध्यता नहीं होगी। मानसिक व शारीरिक अक्षमता पर उन्हें हटाया जा सकता है करार के आधार पर डैंटल सर्जन से प्राप्त की जाने वाली यह सेवा एक वैकल्पिक अवस्था है और नियममित चयन के मामले में इस अवधि को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा तथा इसे रेल सेवा में नियमित या समाहित होने का अधिकार भी नहीं होगा।

— रेलवे के साथ अनुबंध के समय चयनित अभ्यर्थी को उनकी ड्यूटी के संबंध में अर्थात् कार्य एवं अधिकार के संबंध में और भी अधिक विस्तृत जानकारी दी जाएगी और नियमानुसार अपेक्षित सूचना भी दी जाएगी।

— इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटो प्रतियां एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ दिनांक 3 जुलाई 2018 को प्रात: 9 बजे मंडल अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे आगरा में साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु उपस्थित हों।

नोट:— सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त पैनल उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in पर उपलोड किया जाएगा। इस साक्षात्कार के लिए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता एवं यात्रा हेतु सुविधा या यात्रा खर्चा की वापसी देय नहीं है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी www.ncr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
http://www.ncr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1476440831223-Notification%20%20of%20Dental%202016-17_%20ENGLISH.pdf