script

खुशखबर ! ग्रामीण बैंकों में 12 हजार पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2019 01:12:04 pm

जो उम्मीदवार बैंकों में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण बैंकों में 12 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

TCS Jobs:

TCS Jobs

जो उम्मीदवार बैंकों में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण बैंकों में 12 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन अधिकारियों के विभिन्न पदों को भरने के लिए जारी किया गया है। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार 18 जून से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2019 है।

नोटिफिकेशन के जरिए ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर), ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के पदों पर भर्ती होगी। इसमें 7,373 पद ऑफिस असिस्टेंट के हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल 1 के 4,856; ऑफिसर स्केल 2 के 1,746 और ऑफिसर स्केल 3 के 207 पदों पर वैकेंसी है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 की आईबीपीएस आरआरबी 2019 प्री परीक्षा इस साल अगस्त महीने में आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल 2 और 3 की आईबीपीएस आरआरबी 2019 प्री परीक्षा 22 सितंबर 2019 को आयोजित होगी।

प्री परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इसके बाद आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2019 में बैठना होगा। आईबीपीएस आरआरबी 2019 मुख्य परीक्षा सितंबर महीने तक होनी है। मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को साक्षात्कार लिए बुलाया जाएगा। हालांकि ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवदेन करते वक्त आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी अनिवार्य है।

एससी और एसटी वर्ग के आवेदनकर्ताओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. इसी तरह ओबीसी को 3 साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा कुछ विशिष्ट वर्ग के आवेदनकर्ताओं को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ऑफिस असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं के पास किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

ऑफिसर स्केल 1 या असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। इस पद के लिए भी किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं है। ऑफिसर स्केल 2 या जनरल बैंकिंग ऑफिसर या मैनेजर के पद पर चार्टेर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, कानून अधिकारी, ट्रेजरी मैनेजर, मार्केंटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव भी होना जरूरी है।

ट्रेंडिंग वीडियो