5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jail Warder Recruitment 2022 : जेल वार्डर में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Odisha Jail Warder Recruitment 2022: ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड, कारागार और सुधार सेवा निदेशालय ओडिशा के कुल पांच जेल सर्किलों के लिए जेल वार्डर के 403 पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित सर्कल के लिए opbrecruitment.in पर आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Odisha Jail Warder Recruitment 2022

Odisha Jail Warder Recruitment 2022

Odisha Jail Warder Recruitment 2022: अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड (Odisha Jail Recruitment Board) ने जेल वार्डर (Jail Warder) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड, कारागार और सुधार सेवा निदेशालय ओडिशा के कुल पांच जेल सर्किलों के लिए जेल वार्डर के 403 पदों पर भर्ती कर रहा है। जारी अधिसूचना के अनुसार, चौद्वार सर्कल, बरहामपुर सर्कल, संबलपुर सर्कल, बारीपदा सर्कल और कोरापुट सर्कल के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित सर्कल के लिए opbrecruitment.in पर आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 14 अक्टूबर, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 नवंबर, 2022


कुल पदों की संख्या : 403 पद
बारीपदा : 65 पद
बरहामपुर : 102 पद
संबलपुर : 82 पद
कोरापुट : 60 पद
कटक : पद 94


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 13,300 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन शहरों में निकली क्लर्क की नौकरी, चाहिए ये योग्यता


इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा, ओडिशा, भुवनेश्वर, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड ओ परिषद द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होना चाहिए।


जेल वार्डर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indian Army 2022: शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और चयन प्रक्रिया


— कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरई) : 100 अंक
— पीएसटी और पीईटी, क्वॉलिफाइंग
— शारीरिक परीक्षा के बाद, ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों और एनसीसी प्रमाण पत्र के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।