
ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने प्रशासनिक अधिकारी ( administrative officers ) के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 सितंबर 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
OICL में पदों का विवरण:
प्रशासनिक अधिकारी के कुल पद -300
एकाउंट्स - 20 पद
एक्च्युरीज़ - 02 पद
इंजीनियर्स (ऑटोमोबाइल) - 15 पद
लीगल- 30 पद
मेडिकल ऑफिसर - 10 पद
जनरलिस्ट - 223 पद
OICL में प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
एकाउंट्स - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) से 60% के साथ एम.कॉम की डिग्री।
एक्ट्यूयरी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में 60% के साथ स्नातक की डिग्री।
इंजीनियर्स (ऑटोमोबाइल) - एक विषय के रूप में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के साथ इंजीनियरिंग (4 या 5 साल) में स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री।
लीगल- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% के साथ कानून में स्नातक की डिग्री।
मेडिकल ऑफिसर - एम.बी.बी.एस. की डिग्री।
जनरलिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में 60% के साथ स्नातक की डिग्री। उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती के लिए आयु सीमा -
अधिकतम 30 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ओबीसी / पीडब्लूडी / महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है।)
OICL में प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
जनरल और ओबीसी: रु. 200 / - रु. 600 / - (सूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क) (गैर-वापसीयोग्य)
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: रु. 100 / - (सूचना शुल्क केवल) (गैर-वापसीयोग्य)
OICL में प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 15 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
OICL AO 300 Posts पर आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथि:
रोजगार समाचार में विज्ञापन का प्रकाशन - अगस्त 2017 के महीने में ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ/ शुल्क का भुगतान - 18 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने / शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 15 सितम्बर 2017
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि - चरण- I- 22 अक्टूबर 2017 (अंतरिम) चरण- II- 18 नवंबर 2017 (अंतरिम)
ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने प्रशासनिक अधिकारी ( administrative officers ) के 300 पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
27 Aug 2017 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
