scriptOil India Recruitment 2021:119 सहायक मैकेनिक पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Oil India Recruitment 2021 for Assistant Mechanic Posts | Patrika News
जॉब्स

Oil India Recruitment 2021:119 सहायक मैकेनिक पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया ने अलग-अलग विभाग के कई पदों की भर्ती पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

नई दिल्लीMay 05, 2021 / 04:46 pm

Pratibha Tripathi

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट पर ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते है वे लोग जल्द ही ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रक्रिया 24 May 2021 to 22 June 2021 तक चलेगी। ऐसे में इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इंटरव्यू के लिए जाते वक्त सभी शैक्षणिक दस्तावेज की हार्ड कॉपी और फोटो कॉपी उनके पास हो।

यह भी पढ़ें
-

IISER Pune Recruitment 2021: टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर टीचिंग एसोसिएट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियाँ

पंजीकरण और साक्षात्कार – 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक

यह भी पढ़ें
-

TNPSC Group 2 Recruitment Notification 2021: TNPSC ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

ऑयल इंडिया रिक्ति विवरण

ऑयल इंडिया रिक्ति विवरण

ड्रिलिंग हेडमैन – 04

ड्रिलिंग रिगमैन – 05
विद्युत पर्यवेक्षक – 05

केमिकल असिस्टेंट- १०

असिस्टेंट ऋग इलेक्ट्रीशियन – 10

ड्रिलिंग टॉपमैन – 17

असिस्टेंट मैकेनिक – 48

गैस लॉगर- 20

असिस्टेंट मैकेनिक-आईसीई – 31 पद

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए कैंड्डीटे्स आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / Oil India Recruitment 2021:119 सहायक मैकेनिक पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो