
ONGC Jodhpur Apprentices trainee 2017, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), जोधपुर ने ट्रेड अपरेंटिस के 49 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 03 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।
ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है। इसकी हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों भारत के 26 तलछटी बेसिनों में चल रही हैं। यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है। इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है। मार्च 2007 तक यह मार्केट कैप के संदर्भ में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी थी।
ONGC, जोधपुर में रिक्त पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या- 49 पद
अकाउंटेंट: 2 पद
इलेक्ट्रीशियन: 4 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक: 10 पद
फिटर: 10 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट): 1 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 10 पद
मैकेनिक डीजल: 2 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : 8 पद
स्टोर कीपर: 2 पद
अपरेंटिस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा /10 + 2 कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए. अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम की डिग्री हो।
अपरेंटिस के पदों के लिए आयु सीमा:
18 से 24 वर्ष. सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।
अपरेंटिस के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड के लिए निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चुना जाएगा।
ONGC, जोधपुर में अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, आई सी सी एचआर-ईआर, ओएनजीसी राजस्थान कच्छ ओनलैंड एक्सप्लोरेटरी एसेट केडीएम कॉम्प्लेक्स, मंदोर रोड, जोधपुर - 342026 के पते पर 03 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/Jodhpur
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 03 नवंबर 2017
ONGC Jodhpur Apprentices trainee Notification 2017:
ONGC Jodhpur Apprentices trainee 2017, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), जोधपुर में ट्रेड अपरेंटिस के 49 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
19 Oct 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
