scriptONGC में निकली कई पदों की भर्ती, इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, करें आवेदन | ONGC Jodhpur Recruitment 2018 for Medical Officers | Patrika News

ONGC में निकली कई पदों की भर्ती, इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, करें आवेदन

Published: Jun 18, 2018 02:30:22 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ONGC में मेडिकल आॅफिसर के पदों की भर्ती निकली है, जल्द करें आवेदन

ONGC

ONGC में निकली कई पदों की भर्ती, इंटरव्यू से मिल रही नौकरी, करें आवेदन

ONGC यानी आॅयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में कई पदों की भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत मेडिकल आॅफिसर्स की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती आॅयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, केडीएम कॉम्पलेक्स, मंडोर जोधपुर की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—


पदों की कुल संख्या—
4 पद

 

कार्यस्थल—
2 पद वेधन स्थल हेतु यानी जैसलमेर
2 पद जीसीएस यानी गमनेवाला जैसलमेर

 

कार्य क्री प्रकृति—
14 दिन आॅन—आॅफ

 

नियोजन अवधि—
30 जून 2020 तक

 

शैक्षणिक योग्यता—
एमबीबीएस तथा मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया का वैध पंजीकरण

 

आरक्षण—
1 अनारक्षित, 2 ओबीसी और 1 एसटी

 

सैलरी—
75000 रूपए प्रतिमाह

 

वार्षिक वेतन वृद्धि—
1000 रूपए प्रतिवर्ष

 

चिकित्सा सुविधाएं—
1000 रूपए प्रतिमाह ओपीडी खर्च हेतु
– स्वयं, पति, पत्नि एवं 2 आश्रित बच्चों के लिए 5 रूपए का बीमा आईपीडी हेतु

– नियोजन के दौरान होने वाली किसी चोट के लिए कंपनी लागत पर सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी


अन्य नियम व शर्तें—
— नियोजन पूर्ण रूप से अस्थायी है। संविदा पर लिए गए चिकित्सा का नियमित नियुक्ति पर कोई दावा नहीं होगा।
— अभ्यर्थी ओएनजीसी के वेधन स्थल अथवा क्षेत्र स्थापनाओं पर 14 दिन के आॅन—आॅफ पद्धति पर कार्यरत होंगे।
— कार्यकाल के दौरान अभ्यर्थी को अपने निवास स्थान से आधार कार्यालय तक आने व जाने का द्धितिय श्रेणी वातानुकूलित रेल यात्रा भत्ता देय होगा। आधार कार्यालय—वेधन स्थल—क्षेत्र स्थापनों से ओएनजीसी कर्मियों के समकक्ष।
— कार्यस्थल पर नि:शुल्क आवास एवं भोजन कार्यकाल अवधि के दौरान प्रदान किया जावेगा।
— साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।


साक्षात्कार का स्थान एवं समय—
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुधवार दिनांक 27 जून 2018 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल, केडीएम परिसर, राजस्थान कच्छ—अभितट अन्वेषी परिसंपत्ति मंडोर रोड़, जोधपुर 342026 में www.ongcindia.com वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र एवं अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के 2 नवीनतम फोटो एवं स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि का एक सेट लेकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होंं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो