11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुधन सहायक भर्ती परीक्षाः कट ऑफ मार्क्स, रोल नम्बर जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर के साथ सूची जारी की गई। साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी हुए हैं।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 21, 2020

rsmssb live stock assistant, rsmssb lsa cut off 2018, RSMSSB LSA Final Result 2018, RSMSSB LSA Final Result 2019, rsmssb lsa result, RSMSSB LSA Result 2018, RSMSSB LSA Result 2019, आरएसएमएसएसबी एलएसए रिजल्ट 2018, आरएसएमएसएसबी लाइव स्टॉक असिस्टेंट

LDC Exam Results

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर के साथ सोमवार को सूची जारी की गई। साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी हुए हैं। वहीं, वरीयता के आधार पर श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल रिक्त 1905 पदों में से 1786 और अनुसूचित क्षेत्र के कुल रिक्त 244 पदों में से 233 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 18 को किया गया था। RSMSSB LSA Final Result 2018 देखने के लिए https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/LSA2018_FinalResult.pdf पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास के लिए ये हैं शानदार कॅरियर ऑप्शन्स, कमा सकते हैं लाखों महीने

ये भी पढ़ेः डिजिटल खेती में बनाए कॅरियर, फटाफट कमा सकते हैं पैसा

परीक्षा में कुल 200 अंक थे और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की गई है। डिपार्टमेंटल कॉन्ट्रैंक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को 15 फीसदी अतिरिक्त की छूट दी गई है। ऑफिशल कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में पुरुषों का कट ऑफ 124.88 और महिलाओं का 93.47 है। वहीं एससी वर्ग में पुरुषों का कट ऑफ 90.36 और महिलाओं का 69.23 है। इसी तरह एसटी वर्ग में पुरुषों की कट ऑफ 100.86 और महिलाओं की 69.21 है । यह भर्तियां राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी सेवा के तौर पर पशुधन सहायक के रूप में की जा रही हैं। कुल 2,077 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

बोर्ड द्वारा विशेष नोट जारी कर बताया गया कि राज्य सरकार की अधिसूचना 23 जनवरी 19 के अनुसार निःशक्तजनों के लिए तीन प्रतिशत के स्थान पर चार प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान के मुताबिक पदों की सूचना पशुपालन विभाग से बोर्ड को प्राप्त नहीं हुई है। सूचना प्राप्त होने पर पृथक से अंतिम चयन कर पदस्थापन हेतु विभाग को अभिस्तावना भेजी जाएगी।