9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News! दिल्ली में 200 पदों पर PGT शिक्षकों की भर्ती, लाखों में होगी सैलरी 

Delhi PGT Bharti: दिल्ली में पीजीटी शिक्षकों के 200 पदों पर भर्ती होने वाली है। इस भर्ती की डिटेल्स यहां देखें-

less than 1 minute read
Google source verification
PGT Bharti

Delhi PGT Bharti: शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय राजधानी में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों (PGT) की कमी से निपटने के लिए दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने 200 नए शिक्षकों के पदों के सृजन को मंजूरी दी है। शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती लाने के उद्देश्य से यह घोषणा की गई है।

गुणवत्ता बढ़ेगी

दिल्ली में 200 पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती होने वाली है। अभी यहां 301 पदों पर केवल 283 शिक्षक ही रजिस्टर्ड हैं। वहीं इस भर्ती के जरिए पीजीटी शिक्षकों के पद में इजाफा होगा। इस भर्ती का उद्देश्य है सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना। 

यह भी पढ़ें- Free Computer Course: फ्री में करना है कंप्यूटर कोर्स तो ऐसे करें अप्लाई, नोट कर लें जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कितनी होगी सैलरी? (PGT Salary)

दिल्ली में PGT शिक्षकों की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी दी जाएगी। चुने गए उम्मीदवार को ही सैलरी मिलेगी। दिल्ली में होने वाली PGT शिक्षकों की इस भर्ती के लिए लेवल 8 का पालन किया जाएगा और इन्हें 47600 रुपये से 151100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्या लाखों में होती है Trainee Doctor की सैलरी? जानिए

अब स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी (PGT Bharti)

बता दें कि 200 पीजीटी शिक्षकों के पदों के सृजन से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। वहीं विशेष शिक्षकों की नियुक्ति से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई ठीक से करने का अवसर मिलेगा। बता दें, इससे पहले वर्ष 2023 में 120, 2022 में 931 और 2021 में 42 शिक्षकों की स्थाई भर्ती दिल्ली सरकार के द्वारा की गई थी। आरटीआई से ही यह जानकारी मिली थी कि फरवरी 2024 तक दिल्ली के सरकारी स्कूल में कुल 15021 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 2032 शिक्षकों के पद खाली हैं।