5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police SI Recruitment 2022-23: सब इंस्पेक्टर के लिए 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Police SI Recruitment 2022-23 : आंध्र प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इच्छुक व्यक्ति 14 दिसंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक एपी पुलिस एसआई रिक्ति के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Police SI Recruitment 2022-23

Police SI Recruitment 2022-23

Andhra Pradesh Police SI Recruitment 2022-23: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। आंध्र प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति 18 जनवरी, 2023 तक या इससे पहले पंजीकरण कर सकते है। जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCI), पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष और महिला), स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) और पुलिस के रिजर्व सब इंस्पेक्टर (APSP) (पुरुष) के पद के लिए कुल 411 रिक्तियां भरी जाएंगी।


जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पुलिस उप निरीक्षक (सिविल) (पुरुष और महिला) : 315 पद
रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (APSP) (पुरुष) : 96 पद


आवेदन शुरू होने की तारीख : 14 दिसंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18 जनवरी, 2023

यह भी पढ़ें- NTA NEET EXAM 2023: NTA ने घोषित की जेईई मेन, नीट, सीयूईटी परीक्षाओं की डेट्स, यहां देखें अहम तिथियां


आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त Institute या University से ग्रेजुएशन की डिग्री (Graduation Degree) होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाला कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 होना चाहिए।


OC (EWS सहित) के लिए : 600 रुपये
SC / ST के लिए : 300 रुपये

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया


नौकरी के लिए चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और अंतिम लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पुलिस एसआई परीक्षा 19 फरवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर 1 शामिल है जो सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे (3 घंटे) और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे (3 घंटे) तक आयोजित किया जाएगा।