
PSSSB Recruitment 2021
नई दिल्ली। पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के द्वारा स्कूल लाइब्रेरियन के रिक्त पदों की भर्ती के लिए, 2 अप्रैल 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। यदि जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वे लोग सीधे ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। याद रहे कि 5 अप्रैल, 2021 से शुरू की जानी वाली आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार, 5 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते।
पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने खाली पड़े कुल 750 स्कूल लाइब्रेरियन के पद को भरने के लिए आवेदन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस पद को पाना चाहते है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल के साथ नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन में टीचर की योग्यता मानदंड व चयन प्रक्रिया सहित श्रेणी के अनुसार रिक्त पदों की सारी जानकारी दी गई है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि : 5 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 अप्रैल, 2021 (शाम 5 बजे तक)
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 29 अप्रैल, 2021
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे है उन्हें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 12वीं कक्षा (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। इसके अलावा, लाइब्रेरी साइंस में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पास किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, एससी/बीसी/ईएसएम/दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहले आपको पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
जब नया पेज ओपन हो जाए। तो वहा जाकर एप्लीकेशन लिंक पर क्लीक करें और अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरा करें।
Published on:
02 Apr 2021 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
