
PSSSB Upvaid Result 2021 Released: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ( Subordinate Services Selection Board Punjab ) ने Upvaid का परिणाम जारी कर दिया है। पंजाब SSSB Upvaid परीक्षा 2021 में शामिल उम्मीदवार अब पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पीएसएसएसबी ने उपवेद का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है। ध्यार रखें सफल उम्मीदवारों के लिए काउसंंलिंग सत्र में शामिल होना जरूरी है।
महत्वर्पूण तिथि :
सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग सत्र की तिथि् 31 मई से 2 जून 2021
PSSSB Upvaid Result 2021की सूची में शामिल सभी शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों 31 मई से 2 जून 2021 के बीच वन भवन, सेक्टर -68, मोहाली में आयोजित काउंसलिंग सत्र में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग सेशन में सभी सफल उम्मीदवारों के लिए शामिल होना जरूरी है। सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर वाइज शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी चयनित उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज निर्धारित स्थल काउंसलिंग सेटर पर अपने साथ लेकर आएं। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को COVID-19 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ( SSSB Punjab ) की आधिकारिक वेबसाइटब sssb.punjab.gov.in पर जाएं। होमपेज पर यूपीवीएआईडी (विज्ञापन संख्या 03/2015) के पद के लिए 05/11/2017 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद PSSSB Upvaid Result 2021 डाउनलोड करें। इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Web Title: PSSSB Upvaid Result 2021 Released
Updated on:
29 May 2021 01:28 pm
Published on:
29 May 2021 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
