scriptDistrict and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: मोगा जिला अदालत में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई | District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021 for 28 Clerk Posts | Patrika News
जॉब्स

District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: मोगा जिला अदालत में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा ने तदर्थ आधार पर क्लर्क के 28 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून 2021 है।

नई दिल्लीMay 27, 2021 / 01:20 pm

Dhirendra

district court moga
District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा ने अस्थायी यानि तदर्थ आधार पर क्लर्क के 28 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा ( District and Sessions Judge Moga ) की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/moga पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय 10 जून 2021 सायं 05 बजे है।
योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सभी स्वयं सत्यापित दस्तावेजों के लिए जमा करें। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का दो पीपी साइज फोटो जरूर लगाएं। इनमें एक फोटो आवेदन पत्र पर चिपकाया जाना चाहिए। एक अवधि के लिए तदर्थ आधार पर क्लर्क के निम्नलिखित रिक्त पदों को भरने के लिए आमंत्रित किया जाता है। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यकला छह महीने या नियमित नियुक्ति होने तक या पद के अस्तित्व तक जो भी पहले हो तभी तक के लिए मान्य होगा।
यह भी पढ़ें

UPSSSC PET 2021: ग्रुप सी पदों पर पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, upsssc.gov.in पर करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला स्नातक या विज्ञान स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार ने पंजाबी विषय के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और कंप्यूटर के संचालन में दक्ष हो। सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा ( District and Sessions Judge Moga ) की ओर से जारी भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोगा की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/moga पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करें। अपूर्ण और गलत आवेदन पत्रों को खारिज कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र डाक द्वारा या अन्य माध्यमों से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 25 मई 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 शाम 05 बजे

पदों की संख्या – 28

पद का नाम – क्लर्क

Home / Education News / Jobs / District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: मोगा जिला अदालत में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो