scriptPSSSB Upvaid Result 2021 Released: पीएसएसएसबी उपवेद का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक | PSSSB Upvaid Result 2021 Released | Patrika News

PSSSB Upvaid Result 2021 Released: पीएसएसएसबी उपवेद का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2021 01:28:11 pm

Submitted by:

Dhirendra

PSSSB Upvaid Result 2021 Released: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ने Upvaid का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

PSSSB Upvaid Result 2021
PSSSB Upvaid Result 2021 Released: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ( Subordinate Services Selection Board Punjab ) ने Upvaid का परिणाम जारी कर दिया है। पंजाब SSSB Upvaid परीक्षा 2021 में शामिल उम्मीदवार अब पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पीएसएसएसबी ने उपवेद का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है। ध्यार रखें सफल उम्मीदवारों के लिए काउसंंलिंग सत्र में शामिल होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें

District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: मोगा जिला अदालत में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

महत्वर्पूण तिथि :

सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग सत्र की तिथि् 31 मई से 2 जून 2021

PSSSB Upvaid Result 2021 की सूची में शामिल सभी शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों 31 मई से 2 जून 2021 के बीच वन भवन, सेक्टर -68, मोहाली में आयोजित काउंसलिंग सत्र में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग सेशन में सभी सफल उम्मीदवारों के लिए शामिल होना जरूरी है। सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर वाइज शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी चयनित उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज निर्धारित स्थल काउंसलिंग सेटर पर अपने साथ लेकर आएं। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को COVID-19 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

UPSSSC PET 2021: ग्रुप सी पदों पर पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, upsssc.gov.in पर करें आवेदन

रिजल्ट ऐसे करें चेक

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ( SSSB Punjab ) की आधिकारिक वेबसाइटब sssb.punjab.gov.in पर जाएं। होमपेज पर यूपीवीएआईडी (विज्ञापन संख्या 03/2015) के पद के लिए 05/11/2017 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद PSSSB Upvaid Result 2021 डाउनलोड करें। इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

ट्रेंडिंग वीडियो