14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में अध्यापकों की होगी भर्ती, 2182 पदों के लिए मांगे आवेदन

पंजाब के नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के अपने वादे के तहत अमरिंदर सिंह सरकार ने विभिन्न विषयों के मास्टर/मिस्ट्रैस कैडर के 2182 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी करने के निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि सरहदी क्षेत्र में अध्यापकों की कमी को दूर करके लिए हिंदी, पंजाबी, गणित, सामाजिक शिक्षा, English और विज्ञान विषयों के अध्यापकों की भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
recruitments : जोबनेर के श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में होंगी बंपर भर्तियां

recruitments : जोबनेर के श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में होंगी बंपर भर्तियां

पंजाब के नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के अपने वादे के तहत अमरिंदर सिंह सरकार ने विभिन्न विषयों के मास्टर/मिस्ट्रैस कैडर के 2182 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी करने के निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि सरहदी क्षेत्र में अध्यापकों की कमी को दूर करके लिए हिंदी, पंजाबी, गणित, सामाजिक शिक्षा, English और विज्ञान विषयों के अध्यापकों की भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि बार्डर कैडर के अंतर्गत ङ्क्षहदी मास्टर/मिस्ट्रैस के 40 पद, पंजाबी विषय के 60 पद, गणित के 450 पद, सामाजिक शिक्षा के 52 पद, English विषय के 880 पद, विज्ञान मास्टर/मिस्ट्रैस कैडर के 700 पदों को भरने के लिए विभाग की वैबसाईट www.educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार 29 फरवरी से 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों की संबंधित शर्तें और नियम विभाग की वैबसाईट पर देखे जा सकते हैं। सिंगला ने बताया कि पिछले तीन सालों में अध्यापकों समेत तकरीबन 8 हजार पद भरे जा चुके हैं जिनमें विभिन्न विषयों के मास्टर /मिस्ट्रैस, मैरीटोरियस स्कूलों में भर्ती, ई.टी.टी. भर्ती का बैकलॉग, दिव्यांग व्यक्तियों और स्वतंत्रता संग्रामियों के वारिसों की भर्ती, सेंटर हैड और हैड टीचर, फिजिकल लैक्चरार, डी.पी.ई, प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक और ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा अफसरों आदि के पद शामिल हैं।