scriptRailtel ने 53 पदों के लिए निकाली भर्ती, 2 लाख रुपए मिलेगा वेतन | RailTel Recruitment 2018 : Applications invited for 53 posts | Patrika News

Railtel ने 53 पदों के लिए निकाली भर्ती, 2 लाख रुपए मिलेगा वेतन

Published: Aug 04, 2018 04:42:28 pm

रेलटेल कॉर्पोरेशन ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक आवेदकों से सहायक मैनेजर और वरिष्ठ मैनेजरों के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

RailTel Recruitment 2018

RailTel Recruitment 2018

रेलटेल कॉर्पोरेशन ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक आवेदकों से सहायक मैनेजर और वरिष्ठ मैनेजरों के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चार अगस्त से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह पारिश्रमिक के रूप में दो लाख रुपए मिलेंगे।
यह भी पढ़ें
TN Teachers Recruitment Board ने 186 पदों के लिए निकाली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन

RailTel Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण

कुल पद : 53

पद के अनुरूप रिक्ति विवरण
सहायक जनरल मैनेजर (तकनीकी) : 7
वरिष्ठ मैनेजर/ऑपरेशन सपोर्ट सिस्टम : 1
वरिष्ठ मैनेजर/ऑपरेशन सपोर्ट सिस्टम (सेवा आश्वासन) : 1
सहायक मैनेजर (तकनीकी) : 44
Railtel Recruitment 2018 : पात्रता का मानदंड

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक और बीएससी डिग्री हासिल की हो।

वेतनमान :

सहायक जनरल मैनेजर (तकनीकी) : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 70 हजार से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
वरिष्ठ मैनेजर/ऑपरेशन सपोर्ट सिस्टम : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 60 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सहायक मैनेजर (तकनीकी) : इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 30 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय हरित अधिकरण में 50 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

इस तरह कर सकते हैं रेलटेल में
इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त, 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट www. railtelindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

क्या है रेलटेल
रेलटेल एक सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (पीएसयू) है, जो भारत में सबसे बड़े तटस्थ दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदाताओं में से एक है। यह भारतीय रेलवे के 70 प्रतिशत स्टेशनों पर अपनी सेवा प्रदान करता है। इस प्रकार देश की ७० प्रतिशत आबादी का हिस्सा कवर हो जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो