29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Recruitment 2018 : रेलवे में साढ़े 26 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती : पढ़ें पूरी खबर

Railway Recruitment 2018 : रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए 26502 पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 04, 2018

Railway Recruitment 2018

Railway Recruitment 2018

Railway Recruitment 2018 : रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए 26502 पद पर Selection Process शुरू कर दी है।Railway Bharti Board ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा अप्रेल-मई में ली जाएगी। नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों को द्वितीय स्तर की मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अधिसूचना के तहत पूरे देश में assistant loco pilot के 17673 पद भरे जाएंगे जबकि तकनीशियन वर्ग में 8829 पद पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए हालांकि विभिन्न आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

RRB Ajmer Recruitment 1221 Post

अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड RRB Ajmer के तहत 1 हजार 221 पद पर नियुक्तियां होगी। North West Railway assistant loco pilot के 799 पद और तकनीशिन वर्ग के 242 पद एवं पश्चिमी-मध्य रेलवे में सहायक लोको पायलट के 53 व तकनीशियन वर्ग के लिए 127 पद पर भर्ती होगी।

Railway Recruitment 2018 Application Fees लौटाया जाएगा परीक्षा शुल्क
एससी/ एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर, आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय 250 रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। इस वर्ग के अभ्यर्थियों को यह परीक्षा शुल्क लौटाया जाएगा। लेकिन इससे पूर्व उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से ५०० रुपए परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। यह नहीं लौटाया जाएगा।

Railway Bharti 2018 Total Post सामान्य वर्ग के लिए 13 हजार 793 पद
अधिसूचना में कुल 26502 पद पर नियुक्तियां होगी। इनमें से सामान्य वर्ग से 13793 पद भरे जाएंगे। इनमें assistant loco pilot के 9230 पद एवं तकनीशियन वर्ग के 4 हजार 563 पद शामिल हैं।

Railway Recruitment 2018 Notification वेबसाइट पर ही जारी कर दी अधिसूचना
रेलवे में नए साल में निकली इस बंपर भर्ती की अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ही जारी कर दी। अजमेर में रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय RRb Ajmer है लेकिन भर्ती बोर्ड अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र ने इसकी सूचना किसी भी मीडिया माध्यम को नहीं दी। अजमेर भर्ती बोर्ड ने पिछली भर्ती का फाइनल परिणाम भी गुपचुप तरीके से वेबसाइट पर ही जारी कर दिया था। इस वजह सेलगभग दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहे अंतिम रूप से चयनित अनेक अभ्यर्थियों को कई दिन बाद उनकी नियुक्ति की सूचना मिल पाई।