scriptखुशखबर ! रेलवे में निकली 992 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | Railway Recruitment 2019 : Apply for 992 posts till 24 June | Patrika News

खुशखबर ! रेलवे में निकली 992 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2019 10:37:38 am

Railway Recruitment 2019 : रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के अधीन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory), चेन्नई ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Apprentice Act, 1961 के तहत इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से Apprentice पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Railway Recruitment 2019

Railway Recruitment 2019

Railway Recruitment 2019 : रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के अधीन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory), चेन्नई ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर apprentice Act, 1961 के तहत इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से Apprentice पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 24 जून, 2019 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 992

पद का नाम
Fresher
-Carpenter: 40 posts

-Electrician: 80 posts

-Fitter: 120 posts

-Mechanist: 40 posts

-Painter: 40 posts

-Welder: 160 posts

Ex-ITI
-Carpenter: 40 posts

-Electrician: 120 posts

-Fitter: 140 posts

-Mechanist: 40 posts

-Painter: 40 posts

-Welder: 130 posts

-Passa: 2 posts

RRB Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से मैट्रिक (matriculate) या क्लास 10 (class 10) पास कर रखी हो। साथ ही आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए।

RRB Recruitment 2019 : उम्र सीमा
आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल होनी चाहिए और अधिकत आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर, 2019 के अनुसार की जाएगी।

RRB Recruitment 2019 : ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-Integral Coach Factory की आधिकारिक वेबसाइट https://icf.indianrailways.gov.in/ पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘ACT_APP_NOTIFICATION_20’ पर क्लिक करें

-‘Click here to apply online’ लिंक को देखें

-सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-मांगी गई सभी जानकारियां तय फॉर्मेट में भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

-आवेदन फीस भरें, मांगे गए संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

नोट : सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें

आवेदन फीस
-सामान्य/ओबीसी श्रेणी : 100 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/महिला : कोई फीस नहीं

सैलेरी
Fresher :
-पहला साल : 5 हजार 700 रुपए प्रति माह

-दूसरा साल : 6 हजार 500 रुपए प्रति माह

Ex-ITI Candidates
-पहला साल : 5 हजार 700 रुपए प्रति माह

-दूसरा साल : 6 हजार 500 रुपए प्रति माह

-तीसरा साल : 7 हजार 300 रुपए प्रति माह

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 24 जून (शाम 5 बजे तक)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो