scriptSarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, बढ़ी आवेदन की तारीख | railway recruitment 2020 eastern railway trade-apprentices rrb vacanci | Patrika News

Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, बढ़ी आवेदन की तारीख

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2020 12:23:33 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फिर आवेदन का मौका दिया है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए एक बार फिर आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फिर आवेदन का मौका दिया है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए एक बार फिर आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे उनके ये सुनहरा मौका है। पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है।
आयु सीमा

इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।


शैक्षिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क

इन पदों पर जनरल/सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। यहां क्लिक करके अंतिम तिथि से जुड़ी नई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये दोना होगा। वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री रखा गया है, उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।

हावड़ा डिवीजन में निकली भर्तियां

SARKARI NAUKRI 2020: राजस्थान में 10 हजार पदों पर सरकारी नौकरी, परीक्षा का कैलेंडर जारी

पद वैकेंसी
फिटर 281
वेल्डर 61
मच (एमवी) 09
मेकेनिकल (डीजल) 17
ब्लैकस्मिथ 09
मशीनिस्ट 09
कारपेंटर 09
पेंटर 09
लाइनमैन (जनरल) 09
वायरमैन 09
एसी मेकेनिक 08
इलेक्ट्रीशियन 220
मैकेनिक मशीन टूल 09
आसनसोल डिवीजन में भर्ती
पद वैकेंसी
फिटर 151
टर्नर 14
वेल्डर (जी एंड ई) 96
इलेक्ट्रीशियन 110
डीजल 41

सियालदाह डिवीजन में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर 185
वेल्डर 60
इलेक्ट्रीशियन 91
लाइनमैन 40
वायरमैन 40
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 75
रेफ्रीजेरेटर और एसी मैकेनिक 35
मालदा डिवीजन में भर्ती

पद वैकेंसी
इलेक्ट्रीशियन 41
एसी मेकेनिक 6
फिटर 47
वेल्डर 3
पेंटर 2
कारपेंटर 2

कांचरापा वर्कशॉप में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर 66
वेल्डर 39
इलेक्ट्रीशियन 73
मशीनिस्ट 6
वायरमैन 3
कारपेंटर 9
पेंटर 10
लीलुआ वर्कशॉप में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर 80
मशीनिस्ट 11
टर्नर 5
वेल्डर (जी एंड ई) 68
इलेक्ट्रीशियन 15
वायरमैन 15
रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग 5
पेंटर जनरल 5

जमालपुर वर्कशॉप में भर्ती
पद वैकेंसी
फिटर 260
वेल्डर (जी एंड ई) 220
मशीनिस्ट 48
टर्नर 48
इलेक्ट्रीशियन 43
डीजल मैकेनिक 65

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो